Wednesday, July 9, 2014

Virat yudh



Arjun was caught up to fight with the entire Kaurav Army alone, He fought alone and defeated everyone.

Mahabharat BR Chopra (Raja Bharat, Shantanu to Birth of Pandu) Episode 1...



  • Episode 1 : Raja Bharat, Shantanu
  • Episode 2 : Ganga kills Her Sons
  • Episode 3 : Bhishma Grows, Shantanu love for Satyavati
  • Episode 4 : Bhishma Pratigya and Ichha Mrityu Vardaan 
  • Episode 5 : Amba Ambika Ambalika 
  • Episode 6 : Birth of Pandu, Dhritrashatara and Vidur

Sunday, July 22, 2012

Ramayan: agni pareeksha

Ram Kills Tadaka

Hanoman Duta

Ravan kills Rama's ancestor Aranya and gets cursed

Hanuman frees the grahas




Hanuman sets off for Lanka to find out why Ravan hasn't bothered to come out with his troops to fight. He seen Jyotishacharya (Ravan's astrologer), and assuming a disguise, tells him that he's been sent by Ravan to serve him. The astrologer asks him to fetch the grahas, and so Hanuman sets off for that chamber. He's blocked by the guards, but overwhelms them all. In the chamber, he frees all the grahas, and Shani (Saturn) promises him that his inauspicious looks would never fall on any Hanuman devotee. The grahass then disappear and Hanuman returns to camp.

Lord Hanuman tearing his chest

Sita's svayamvara

Indrajit - Ravan conversation

Monday, April 30, 2012

Satyamev Jayate - Aamir's Love Song for the Nation



~~ सत्यमेव जयते  ~~

तेरा रंग ऐसा चढ़ गया
कोई और रंग ना चढ़ सके
तेरा नाम सीने पे लिखा
हर कोई आके पढ़ सके

है जूनून है जूनून है
तेरे इश्क का ये जूनून है
रग रग में इश्क तेरा दौड़ता
यह बावरा सा खून है
तूने ही सिखाया सच्चाइयों का मतलब
तेरे पास आके जाना मैंने ज़िन्दगी का मकसद
सत्यमेव, सत्यमेव, सत्यमेव जयते
सच्चा है प्यार तेरा, सत्यमेव जयते

तेरे नूर के दस्तूर में
ना हों सलवटें ना शिकन रहे
मेरी कोशिशें तो हैं बस यही
रहें खुशबुएँ गुलशन रहे
तेरी ज़ुल्फ़ सुलझाने चला
तेरे और पास आने लगा
जहाँ कोई सुर ना हो बेसुरा
वो गीत मै गाने चला
है जूनून है,जूनून है
तेरे इश्क का ये जूनून है
रग रग में इश्क तेरा दौड़ता
यह बावरा सा खून है
तूने ही सिखाया सच्चाइयों का मतलब
तेरे पास आके जाना मैंने ज़िन्दगी का मकसद
सत्यमेव, सत्यमेव, सत्यमेव जयते
सच्चा है प्यार तेरा, सत्यमेव जयते

तेरा रंग ऐसा चढ़ गया
था नशा जो और भी बढ़ गया
तेरी बारिशों का करम है ये
मै निखर गया, मै संवर गया
जैसा भी हूँ, अपना मुझे
मुझे ये नहीं है बोलना
काबिल तेरे मै बन सकूं
मुझे द्वार ऐसा खोलना
सांसों कि इस रफ़्तार को
धड़कन के इस त्यौहार को
हर जीत को, हर हार को
खुद अपने इस संसार को
बदलूँगा मै तेरे लिये

है जूनून है, जूनून है
तेरे इश्क का ये जूनून है
रग रग में इश्क तेरा दौड़ता
ये बावरा सा खून है
सत्यमेव, सत्यमेव, सत्यमेव जयते
सच्चा है प्यार तेरा सत्यमेव जयते

मुझे खुद को भी है टटोलना
कहीं है कमी तो बोलना
कहीं दाग है तो छुपायें क्यूँ
हम सच से नज़रें हटायें क्यूँ
खुद को बदलना है अगर
बदलूँगा मै तेरे लिये
शोलों पे चलना है अगर
चल दूंगा मै तेरे लिये
मेरे खून कि हर बूँद में
संकल्प हो तेरे प्यार का
काटो मुझे तो तू बहे
हो सुर्ख रंग हर धार का

है जूनून है, जूनून है
तेरे इश्क का ये जूनून है
रग रग में इश्क तेरा दौड़ता
ये बावरा सा खून है
सत्यमेव, सत्यमेव, सत्यमेव जयते
सच्चा है प्यार तेरा, सत्यमेव जयते |
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...